अब तक 274 मामले: सभी जिलों में टोटल लॉकडाउन; सीएम शिवराज ने पुलिस पर हमला होने पर कहा- कबूतर हो या कचौड़ी, किसी को नहीं बख्शेंगे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है। प्रदेश में अब तक 17 मरीजों की मौत हुई है। उधर, भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के मामले भी बढ़ रहे हैं। यहां मिले 75 मरीजों में 34 अकेले स्वास्थ्य विभाग के हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों में टोटल लॉकडाउन लागू करने और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर का आदेश दिया है। संक्रमण छिपाना भी गंभीर अपराध होगा। मुख्यमंत्री ने पुराने भोपाल में पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।


भोपाल: बाहर घूमने से रोकने पर पुलिसकर्मियों को चाकू मारे


भोपाल में दो दिन से टोटल लॉकडाउन है। पुलिस पुराने शहर में गश्त कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है, लेकिन सोमवार रात बाहर घूम रहे कुछ लोगों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। दूसरी ओर, टोटल लॉकडाउन होने से लोगों को जरूरी सामान मिलना बंद हो गया। यहां किराना और दूध की सप्लाई भी बाधित हुई है।


इंदौर: आज से दुकानों, सब्जी ठेलों से खरीदारी की तो जेल जाएंगे
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस मंगलवार से सख्ती करेगी। पुलिस की गाड़ियां शहर में घूमेंगी। जो व्यक्ति बिना काम बाहर घूमता मिलेगा, किराना की दुकान खुली रखेगा या सब्जियां बेचता मिलेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि जो इन दुकानों या ठेलों से खरीदारी करेगा, उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने सांवेर रोड स्थित श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रथम तल को 30 दिन तक अस्थायी जेल घोषित किया है। किराना की दुकानें खोलने, सब्जियां बेचने पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। शहर में 60 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की है। तिलक नगर पुलिस ने भी कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर छह पर केस दर्ज किया। इंदौर में अब तक 151 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां महामारी से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। एक अच्छी खबर भी आई। सोमवार को कोरोना से जंग जीतकर 11 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।

उज्जैन: टीआई और महिला संक्रमित
उज्जैन में दो और मरीज कोरोना संक्रमित पाए हैं। इनमें नीलगंगा टीआई और 65 साल की महिला शामिल है। टीआई के अंबर कॉलोनी में ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने की आशंका है। यहां कोरोना से संतोष वर्मा की मौत के बाद इस क्षेत्र को कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था। यहां पर टीआई की ड्यूटी थी। वहीं, दूसरी पॉजिटिव महिला की रविवार को इंदौर के एक निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है। उसके परिवार के लोग 12 दिन पहले इंदौर में रिश्तेदार से मिलने गए थे। आशंका है कि वहीं से महिला संक्रमित हुई है क्योंकि जिस रिश्तेदार के यहां मिलने गए थे, वे भी पॉजिटिव पाए हैं। उज्जैन में अब 10 संक्रमित हो गए हैं। 


भोपाल और उज्जैन की कहानियां: जब अंतिम समय अपनों ने छोड़ा साथ...


कोरोना के चलते जीते जी तो छोड़िए मरने के बाद भी अपने साथ छोड़ने लगे हैं। उज्जैन की कोरोना पॉजिटिव सलमा बी (65) की मौत के बाद यही स्थिति बनी। कब्रिस्तान में उन्हें दफनाने के लिए कोई जाने को तैयार नहीं था। भतीजे ने एंबुलेंस के ड्राइवर व स्वीपर की मदद से शव को दफनाया। हैं। वहीं, भोपाल में मृतक नरेश खटीक का सोमवार सुबह अंतिम संस्कार हुआ। विडंबना यह रही है कि उनकी न अर्थी काे कंधा मिल सका, न कोई अंतिम क्रिया हो पाई। पत्नी विजया भी अंतिम दर्शन नहीं कर पाई। उन्हें नर्मदा अस्पताल से प्लास्टिक किट बैग में पैक डेथ बॉडी एम्बुलेंस से उतारते वक्त के चंद सेकंड के लिए दिखाई गई। इससे पहले छिंदवाड़ा में भी कोरोना संक्रमित की मौत के बाद परिजन अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके थे। न ही कोई अर्थी को कंधा दे सका था।