राज्य में आज 24 नए पॉजिटिव मिले; जयपुर में 105 मामले, इनमें से ओमान से लौटे एक ही व्यक्ति ने 86 को संक्रमित किया

राजस्थान में मंगलवार सुबह 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें से 9 जोधपुर के हैं, जिसमें छह पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के हैं। एक महिला संक्रमित मिली जो कि एक दिन पहले संक्रमित मिले व्यक्ति की पत्नी है। इसके अलावा, जोधपुर में जो दो अन्य पॉजिटिव मिले हैं वह प्रशासन के लिए बड़ी चिंता है। इनमें एक यहां के गोयल अस्पताल का एक चिकित्साकर्मी है। दूसरी महिला जो संक्रमित मिली है, वह सर्वे के दौरान बीमार मिली थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब प्रशासन को आंशका है कि इन दोनों से संक्रमण की चेन बड़ी हो सकती है। इनके अलावा, सात केस जैसलमेर में पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी बीकानेर में संक्रमित मिल चुके व्यक्ति के संपर्क में आए थे। वहीं, बांसवाड़ा में चार, जयपुर में तीन और चूरू में एक केस सामने आया है। राजस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 325 पर पहुंच गया है। राजस्थान में अब तक संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है।


जयपुर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 105पहुंच चुका है। शहर में 13 मामले तब्लीगी जमातियों के हैं। दो इटली के नागरिक हैं। चार रामगंज से अलग इलाकों के हैं। बाकी 86 मामले ऐसे हैं, जो ओमान से लौटे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से सामने आए हैं। रामगंज इलाके में सबसे ज्यादा 95 मामले हैं, इनमें 9 तब्लीगी बाकी 86 ओमान से लौटे संक्रमित से फैले। 


कोरोना अपडेट्स



  • जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों से मिलने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए परिजन वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। जेल प्रशासन संबंधित व्यक्ति को  पिन और लिंक प्रोवाइड कराएगा। इसके जरिए वे 5 मिनट तक वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। इस बारे में सूचना देने के लिए जेल के बाहर भी बोर्ड लगाया गया है। 

  • जयपुर में मालवीय नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) की टीम ने कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को वायरस से बचाने के लिए एक सेनेटाइजिंग टनल तैयार किया है। हॉस्पिटल में गेट पर लगाने के बाद जब इस टनल से डॉक्टर निकलेंगे तो 5-7 सेकंड में उनकी पूरी बॉडी सैनिटाइज हो जाएगी। सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा के बाद एमएनआईटी के प्रोफेसर्स ने 2 दिन में यह टनल तैयार की है।

  • कोटा में सोमवार को एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें 9 एक ही परिवार के हैं। ये सभी 60 साल के व्यक्ति से संक्रमित हुए, जिनकी संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट आने से पहले ही रविवार देर रात मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित मिला। 10 संक्रमित मिलने के बाद कोटा के पूरे परकोटे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।


  • झुंझुनूं में 23 केस सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में झूंझुनूं ऐसा जिला है, जहां कोरोना सबसे ज्यादा आठ कस्बों तक पहुंच गया है। यह आंकड़े चिंताजनक हैं, क्योंकि यह कोरोना की तीसरी स्टेज यानी सामुदायिक संक्रमण की तरफ इशारा कर रही है। मंडावा में सामने आए तीनों लोग शनिवार को पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में थे, जबकि गुढ़ागौड़जी में मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव जमात से जुड़े हैं।


    जोधपुर: अब तक 30 शहर में और 36 ईरान से एयरलिफ्ट किए गए संक्रमित मिले



    • जोधपुर शहर में अब तक 13 महिलाओं सहित कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से तीन तुर्की से और तीन इंग्लैंड से लौटे हैं। जबकि मुंबई से जोधपुर तक की ट्रेन यात्रा के दौरान तुर्की से लौटने वाले पति-पत्नी के संपर्क में आने से एक युवती संक्रमित हो गई।

    • वहीं बुधवार को मसूरिया क्षेत्र का एक 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाया गया। गुरुवार को दो महिलाएं संक्रमित पाई गई थी। शनिवार को एक साथ सात नए पीड़ित मिल गए। रविवार को तीन और सोमवार सुबह एक नया मरीज सामने आया। इसके आज एक साथ 9 नए मरीज सामने आ जाने से कुल संख्या 30 तक जा पहुंची। वहीं ईरान से लाए गए 36 पॉजिटिव भी यहां भर्ती हैं।